scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने राजस्थान एवं हरियाणा में 19 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

गडकरी ने राजस्थान एवं हरियाणा में 19 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा और राजस्थान में 1,407 करोड़ रुपये मूल्य वाली 19 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का बुधवार को उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन परियोजनाओं के निर्माण से पर्यटन, कृषि, उद्योग और व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्यों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

बयान में कहा गया कि इन परियोजनाओं के निर्माण से समय और ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण कम होगा।

बयान के मुताबिक एंबियंस मॉल के पास यू-टर्न बनने से दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भीड़भाड़ को कम किया जा सकेगा। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर कई फ्लाईओवर के निर्माण से राजमार्ग पर यातायात जाम से राहत मिलेगी।

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यों के मंत्री, कई सांसद-विधायक और अधिकारी मौजूद थे।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments