scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशअर्थजगतजी-20 अध्यक्षता से वैश्विक निवेश, सतत आर्थिक वृद्धि के दरवाजे खुलेः वित्त राज्य मंत्री

जी-20 अध्यक्षता से वैश्विक निवेश, सतत आर्थिक वृद्धि के दरवाजे खुलेः वित्त राज्य मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता ने वैश्विक निवेश और सतत आर्थिक वृद्धि के लिए दरवाजे खोले हैं।

उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा, ‘भारत की जी-20 अध्यक्षता ने वैश्विक निवेश के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। हम जानते हैं कि जी-20 सतत आर्थिक वृद्धि और वित्तीय बाजारों की स्थिरता सुनिश्चित करने में वित्तीय क्षेत्र का समर्थन करेगा।’

उन्होंने डिजिटलीकरण के संदर्भ में कहा कि देश में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का विकास महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पूंजी बाजारों में डिजिटलीकरण होने से दक्षता, पारदर्शिता और पहुंच बढ़ी है।

इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री ने कहा, ‘हस्तक्षेप को कम करके और प्रौद्योगिकी को अपनाकर हम अपने पूंजी बाजारों की समग्रता और सुरक्षा में सुधार कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, खासकर महामारी के बाद पूंजी बाजार और निवेश सेवा उद्योग में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में नए व्यक्तिगत निवेशकों के आने से खुदरा भागीदारी भी बढ़ी है।

भाषा प्रेम प्रेम अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments