नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी आमेजन के साथ मुकदमे और अन्य संबंधित मुद्दों के कारण वित्तीय संस्थानों को नियत तारीख पर 5,322.32 करोड़ रुपये के पुनर्भुगतान से चूक गई है।
पिछले साल, एफआरएल ने बैंकों के एक समूह के साथ कोविड-प्रभावित कंपनियों के लिए एकबारगी पुनर्गठन (ओटीआर) योजना को लेकर समझौता किया था और उस पर इक्विटी योगदान के माध्यम से 31 मार्च, 2022 से पहले 3,900 करोड़ रुपये जुटाने का दायित्व था।
एफआरएल ने कहा, ‘‘… कंपनी पर 31 मार्च, 2022 (‘देय तिथि’) को या उससे पहले समूह में शामिल विभिन्न बैंकों और कर्जदाताओं (जो ओटीआर योजना के तहत समझौते के पक्षकार हैं) को कुल 5,322.32 करोड़ रुपये का भुगतान करने का दायित्व था।’’
हालांकि, कंपनी ने कहा, ‘‘अमेजन डॉट कॉम एनवी इंवेस्टमेन्ट्स होल्डिंग एलएलसी के साथ चल रहे मुकदमे और अन्य संबंधित मुद्दों के कारण वह इक्विटी योगदान के माध्यम से धन नहीं जुटा पायी।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.