scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर रिटेल के निदेशक राहुल गर्ग ने इस्तीफा दिया

फ्यूचर रिटेल के निदेशक राहुल गर्ग ने इस्तीफा दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के निदेशक राहुल गर्ग ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। कर्ज में डूबी कंपनी ने मंगलवार को एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।

फ्यूचर ग्रुप की कंपनी ने कहा, ‘‘गैर-कार्यकारी निदेशक, राहुल गर्ग ने 14 मार्च, 2022 से निदेशक मंडल और बोर्ड की अन्य समितियों से इस्तीफा दे दिया है।’’

कंपनी के कहा कि निदेशक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए उनके बहुमूल्य योगदान और समर्थन की हम सराहना करते हैं।

फ्यूचर रिटेल.. बिग बाजार, कोरियो, फूडहॉल और ईजीडे जैसे विभिन्न फॉर्मेट का संचालन करती है। यह फ्यूचर समूह की 19 कंपनियों का हिस्सा है, जिसे अगस्त, 2020 में घोषित 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के हिस्से के रूप में रिलायंस रिटेल को हस्तांतरित किया जाएगा।

इस सौदे को ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज अमेजन ने चुनौती दी है। फिलहाल इस मामले में उच्चतम न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय और सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र सहित विभिन्न मंचों पर मुकदमेबाजी चल रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.