नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सदाशिव नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति सात महीने पहले हुई थी।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी को तीन साल के लिए पुन: कंपनी का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘सदाशिव नायक को 25 अगस्त, 2021 से प्रभावी होने वाले आदेश के तहत सीईओ नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है, जो 31 मार्च, 2022 से कारोबारी घंटों के बाद से प्रभावी है।’’
सूचना में कहा गया है कि फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक और सीईओ किशोर बियानी को एफआरएल के कार्यकारी चेयरमैन के रूप में फिर से तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।
फ्यूचर रिटेल ने कहा कि यह लागू प्रावधानों के अनुपालन और कंपनी के शेयरधारकों के अनुमोदन सहित अन्य नियामकीय अनुमोदनों के अधीन होगा।
इस महीने की शुरुआत में एफआरएल के निदेशक राहुल गर्ग ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.