नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करने के लिए कंपनी पंजीयक से तीन महीने का समय मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।
मुंबई स्थित कंपनी पंजीयक ने 21 सितंबर, 2022 को एक पत्र के माध्यम से कंपनी को 31 दिसंबर, 2022 से पहले एजीएम आयोजित करने के लिए तीन महीने के लिए विस्तार देने की मंजूरी दे दी।
एफईएल ने बुधवार को देर रात शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी की उपरोक्त एजीएम विस्तारित समय सीमा के भीतर आयोजित की जाएगी।
एफईएल ने बीते बुधवार को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर ब्याज के भुगतान में चूक की भी जानकारी दी। एफईएल ने पिछले छह महीनों में कई बार ‘डिफॉल्ट’ किया है।
कंपनी विनिर्माण, व्यापार, परिसंपत्तियों को पट्टे पर देने और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के कारोबार में है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.