scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतफनस्कूल इंडिया 'सीक्वेंस' गेम को भारत में बनाएगी

फनस्कूल इंडिया ‘सीक्वेंस’ गेम को भारत में बनाएगी

Text Size:

चेन्नई, पांच अप्रैल (भाषा) खिलौना बनाने वाली कंपनी फनस्कूल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने लोकप्रिय गेम सीक्वेंस को देश में ही बनाने एवं वितरित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड गोलियथ से अधिकार हासिल कर लिया है।

बोर्ड एवं कार गेम के मिले-जुले रूप ‘सीक्वेंस’ को दो से लेकर 12 लोग तक एक साथ खेल सकते हैं।

फनस्कूल इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर जसवंत ने एक बयान में कहा कि गोलियथ के साथ इस साझेदारी से ब्रांड को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। फनस्कूल अंतरराष्ट्रीय खिलौना निर्माताओं के साथ अपने संबंध लगातार मजबूत करती रही है।

गोलियथ के समूह महाप्रबंधक जॉर्ज अकीला कोलैंटेस ने कहा कि भारतीय बाजार में फनस्कूल के साथ साझेदारी से सीक्वेंस ब्रांड को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments