scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअधिक उत्पादकता के लिए एफपीओ को नई प्रौद्योगिकी अपनाने की जरूरत है: चिंताला

अधिक उत्पादकता के लिए एफपीओ को नई प्रौद्योगिकी अपनाने की जरूरत है: चिंताला

Text Size:

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के चेयरमैन जी आर चिंताला ने सोमवार को कहा कि अधिकतम उपज और उत्पादकता को हासिल करने के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को नई तकनीकों को अपनाने की जरूरत है।

चिंताला ने कहा, ‘‘उत्पादन बढ़ता है, पर उत्पादकता एक चुनौती बनी हुई है और इस चुनौती को दूर करने के लिए एफपीओ को कृत्रिम मेधा (एआई) और ब्लॉकचैन जैसी नई प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की जरूरत है।’’

वह नाबार्ड और नैबकॉन्स की साझेदारी में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और एनसीडीईएक्स आईपीएफ ट्रस्ट द्वारा आयोजित एफपीओ शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments