scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअक्टूबर-दिसंबर में घरेलू शेयर बाजार में एफपीआई हिस्सेदारी दो प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

अक्टूबर-दिसंबर में घरेलू शेयर बाजार में एफपीआई हिस्सेदारी दो प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान दो प्रतिशत घटकर 654 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई। मॉर्निंगस्टार की रिपोर्ट में यह कहा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बड़े पैमाने पर बिकवाली और भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट से इसमें कमी आयी है। समीक्षाधीन अवधि में खासतौर से लार्ज कैप और मिड कैप (मझोली और छोटी कंपनियों) के शेयरों में गिरावट देखी गई।

इसमें कहा गया, ‘‘दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के अंत में भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई निवेश का मूल्य दो प्रतिशत घटकर 654 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जो इससे पिछली तिमाही में 667 अरब अमेरिकी डॉलर था।’’

दिसंबर 2020 के अंत में भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई निवेश का मूल्य 518 अरब अमेरिकी डॉलर था।

समीक्षाधीन अवधि में हुई गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार पूंजीकरण में एफपीआई का योगदान घटकर 18.3 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 19 प्रतिशत था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments