(प्रसून श्रीवास्तव)
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) एप्पल के उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में अपने शीर्ष नेतृत्व में बदलाव किया है। कंपनी ने भारत के अपने प्रतिनिधि वी ली को पदोन्नत कर चेयरमैन के कार्यालय में नई जिम्मेदारियां दी हैं, जबकि उनकी जगह शार्प कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रॉबर्ट वू को भारत का नया प्रमुख बनाया गया है।
ली के नेतृत्व में फॉक्सकॉन इंडिया का कारोबार 20 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया और कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 80,000 के करीब पहुंच गई।
फॉक्सकॉन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘‘यह बदलाव उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। इस सप्ताह से फॉक्सकॉन इंडिया के नए प्रतिनिधि अब रॉबर्ट वू हैं। इस भूमिका से पहले, रॉबर्ट वू जापान में फॉक्सकॉन की अनुषंगी कंपनी शार्प कॉर्प के सीईओ थे।’’
सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, ली को हॉन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) में चेयरमैन के कार्यालय में बिजनेस डेवलपमेंट के लिए सहायक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ली ने चार साल से अधिक समय तक भारत प्रतिनिधि के रूप में सेवा दी।
फॉक्सकॉन के अनुसार, यह बदलाव उसकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। रॉबर्ट वू अब भारत में कंपनी के संचालन का नेतृत्व करेंगे।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.