scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतपूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज के चेयरमैन बने

पूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज के चेयरमैन बने

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने बुधवार को कहा कि पूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता 19 अप्रैल से एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज के चेयरमैन के रूप में इससे जुड़े हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने एक अप्रैल, 2025 से एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज के संचालन बोर्ड के चेयरमैन और सार्वजनिक हित निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

गुप्ता 2018 में वित्त मंत्रालय (निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग) के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए। उन्हें भारत के केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में फिर से नियुक्त किया गया और उन्होंने 2023 में अपना कार्यकाल पूरा किया।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि कंपनी संचालन और वित्त में उनका अनुभव एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज और गिफ्ट सिटी परिवेश के भविष्य के विकास के लिए फायदेमंद होगा।

वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में गुप्ता तीन केंद्रीय बजट (2016, 2017 और 2018) की तैयारी के लिए सरकार की प्रमुख टीम के सदस्य रहे हैं। वह मार्च 2016 से अपनी सेवानिवृत्ति तक डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कार्यबल के चेयरमैन भी रहे हैं।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments