नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि वाणिज्य मंत्रालय मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) को 31 मार्च के बाद कुछ और महीनों के लिए आगे बढ़ाएगा।
इससे पहले सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्ष सितंबर में 2015-20 की विदेश व्यापार नीति को 31, मार्च 2022 तक बढ़ाया गया था। वर्तमान नीति एक अप्रैल, 2015 से लागू है।
यह नीति देश में आयात और निर्यात से संबंधित दिशानिर्देश प्रदान करती है। मंत्रालय हर पांच साल में इस नीति को लेकर घोषणा करता है।
गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कई घटनाएं जो सामने आ रही हैं, वे हमें अधिक काम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं, ताकि हम नीति को और अधिक समकालीन बना सकें। इस मौजूदा नीति को आने वाले कुछ महीनों तक बढ़ाएगा जाएगा।’’
विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना एक-दो दिन में आ जाएगी। इस नीति को कुछ महीनों तक बढ़ाए जाने की संभावना है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.