नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसके विदेशी साझेदार एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 74 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही यह देश की ऐसी पहली बीमा कंपनी बन गई है जिसमें विदेशी साझेदार की बहुलांश हिस्सेदारी है।
कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि बेल्जियम की शेयरधारक एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी ने आईडीबीआई बैंक से बाकी की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
साधारण बीमा क्षेत्र में फ्यूचर जनरली ही इकलौती ऐसी कंपनी है जिसमें इटली की वित्तीय सेवा कंपनी जनरली की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत है।
पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने भारतीय बीमा संयुक्त उपक्रमों में विदेशी हिस्सेदारी को पहले की 49 प्रतिशत की सीमा से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने की अनुमति दी थी जिसके बाद विदेशी कंपनियों ने निवेश बढ़ाया है।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.