scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्लाईबिग ओटर श्रृंखला के 10 विमान खरीदेगी

फ्लाईबिग ओटर श्रृंखला के 10 विमान खरीदेगी

Text Size:

हैदराबाद, 24 मार्च (भाषा) देश की हालिया अनुसूचित एयरलाइन फ्लाईबिग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने दूरदराज के क्षेत्रों के लिए सेवा प्रदान करने को डी हैविलैंड कनाडा के ट्विन ओटर सीरीज 400 के 10 विमान खरीदने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

फ्लाईबिग उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तहत पूर्वोत्तर, दक्षिण और मध्य भारत के गंतव्यों के लिए वाणिज्यिक उड़ानें संचालित करती है।

फ्लाईबिग ने एक बयान में कहा कि ट्विन ओटर 400 श्रृंखला के विमान बेहद सुरक्षित और भरोसेमंद हैं। ये विमान जमीन या पानी पर उतरने की क्षमता रखते हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आशय पत्र पर फ्लाईबिग के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय मांडविया और कनाडा की डी हैविलैंड एयरक्रॉफ्ट के निदेशक बिक्री-एशिया प्रशांत योगेश गर्ग ने यहां चल रही विंग्स इंडिया-2022 प्रदर्शनी के दौरान हस्ताक्षर किए।

मांडविया ने कहा, ‘‘यह एक रणनीतिक और जरूरी अधिग्रहण है। ये विमान फ्लाईबिग के लिए भारत में आखिरी छोर तक संपर्क प्रदान करने को मूल्यवान ‘संपत्ति’ साबित होंगे।’’

भाषा रिया

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments