नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को कहा कि उसने आगामी त्योहारों के मद्देनजर आपूर्ति श्रृंखला, लॉजिस्टिक और अंतिम छोर तक आपूर्ति के क्षेत्र में 2.2 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर सृजित किए हैं।
कंपनी बयान के अनुसार, फ्लिपकार्ट इसके अलावा छोटे व मझोले शहरों में 650 नए त्यौहारी आपूर्ति केंद्र भी खोलेगी।
इसमें कहा गया, ‘‘ त्योहारों से पहले, फ्लिपकार्ट 28 राज्यों में रोजगार के अवसर दे रहा है और बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहा है। 2.2 लाख से अधिक रोजगार के अवसरों के सृजन, अंतिम छोर तक पहुंच और छोटे व मझोले शहरों में भर्तियों के साथ फ्लिपकार्ट का लक्ष्य आगामी त्योहारों में बड़े पैमाने पर विस्तार करना है…’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.