scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअर्थजगतफ्लिपकार्ट ने प. बंगाल में चौथा किराना आपूर्ति केंद्र खोला

फ्लिपकार्ट ने प. बंगाल में चौथा किराना आपूर्ति केंद्र खोला

Text Size:

कोलकाता, 26 फरवरी (भाषा) प्रमुख ई-कॉमर्स मंच फ्लिकार्ट ने पश्चिम बंगाल में अपना चौथा किराना आपूर्ति केंद्र खोला है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की।

कंपनी ने बयान में बताया कि कोलकाता से लगभग 340 किलोमीटर दूर मालदा में स्थित किराना आपूर्ति केंद्र लगभग 1.13 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला है। यहां से प्रतिदिन लगभग एक लाख इकाइयों की आपूर्ति की जा सकती है।

बयान के अनुसार, यहां से बरहामपुर, मालदा, सिलीगुड़ी और उत्तरी बंगाल पट्टी और भागलपुर, देवघर, मुंगेर, पूर्णिया, रामपुरहाट और सहरसा जैसे झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में प्रतिदिन 7,000 से अधिक ऑर्डर की आपूर्ति की जा सकेगी।

कंपनी ने कहा कि केंद्र से 700 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे। केंद्र हजारों स्थानीय विक्रेताओं, एमएसएमई और छोटे किसानों के लिए राष्ट्रव्यापी बाजार में प्रवेश प्रदान करेगा।

पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने फ्लिपकार्ट के चौथे किराना पूर्ति केंद्र को शुरू करने के फैसले का स्वागत किया।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments