scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशअर्थजगतसंपीड़ित बायोगैस की खरीद के लिए 90 रुपये प्रति किग्रा की निश्चित दर तय हो: भारतीय बायोगैस संघ

संपीड़ित बायोगैस की खरीद के लिए 90 रुपये प्रति किग्रा की निश्चित दर तय हो: भारतीय बायोगैस संघ

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) भारतीय बायोगैस संघ (आईबीए) ने सरकार से तेल और गैस विपणन कंपनियों द्वारा बायोगैस खरीदने के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम की निश्चित दर मांगी है।

आईबीए ने पर्यावरणीय लाभ का हवाला देते हुए और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उक्त मांग की है।

संघ जल्द ही इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अन्य सिफारिशों के साथ ही बायोगैस की खरीद मूल्य तय करने के सुझाव को नवनियुक्त केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी के समक्ष रखेगा।

आईबीए के चेयरमैन गौरव केडिया ने पीटीआई-भाषा को बताया कि संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) की खुदरा बिक्री का मूल्य सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) से जुड़ा है, जबकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसका खरीद मूल्य सीएनजी के खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 75-80 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास हैं, जबकि तेल और गैस विपणन कंपनियां 59 रुपये प्रति किलोग्राम (जीएसटी को छोड़कर) की दर से सीबीजी खरीद रही हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण सीबीजी को 10-15 रुपये का प्रीमियम मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बायोगैस उत्पादकों को प्रोत्साहित करने और उद्योग की वृद्धि में तेजी लाने के लिए सरकार को अधिक कुशल और तर्कसंगत मूल्य निर्धारण तंत्र स्थापित करना चाहिए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments