scorecardresearch
Monday, 16 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमत्स्य पालन मंत्री शुक्रवार को विशाखापत्तनम में अंशधारक बैठक की अध्यक्षता करेंगे

मत्स्य पालन मंत्री शुक्रवार को विशाखापत्तनम में अंशधारक बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह मत्स्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अंशधारक परामर्श बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि अंशधारक परामर्श बैठक मछलीपालन करने वाले किसानों, मछुआरों, उद्योग के नेताओं, समुद्री खाद्य निर्यातकों, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं आदि सहित विभिन्न अंशधारकों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन और वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।

नवाचार, टिकाऊपन और मूल्य संवर्धन पर ध्यान केंद्रित करके बैठक का उद्देश्य वैश्विक समुद्री भोजन बाजार में भारत की स्थिति को बढ़ाना और मछली किसानों और तटीय समुदायों के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments