नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज ने सोमवार को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.7 प्रतिशत हिस्सेदारी डीएसपी म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टेनली और सोसायटी जनरल (सॉकजेन) जैसे निवेशकों को खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 803 करोड़ रुपये में बेच दी।
फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज पूर्ववर्ती फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) की प्रवर्तक थी।
पिछले साल अक्टूबर में एयू एसएफबी और फिनकेयर के निदेशक मंडल ने पूर्ण शेयर विलय को मंजूरी दी थी। यह लघु वित्त बैंक क्षेत्र का पहला विलय था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज ने 1.27 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जो जयपुर स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) में 1.72 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
इन शेयरों का निपटान औसतन 630 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया, जिससे सौदे का मूल्य 803.63 करोड़ रुपये हो गया।
ताजा सौदे के बाद एयू एसएफबी में फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज की हिस्सेदारी 8.04 प्रतिशत से घटकर 6.32 प्रतिशत रह गई है।
एयू एसएफबी के इन शेयरों को डीएसपी म्यूचुअल फंड, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर और सोसायटी जनरल द्वारा खरीदा गया।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
