scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्रालय सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ करेगा बैठक, वित्तीय प्रदर्शन की होगी समीक्षा

वित्त मंत्रालय सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ करेगा बैठक, वित्तीय प्रदर्शन की होगी समीक्षा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा करने और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जन-धन योजना और मुद्रा योजना सहित सरकार की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर चर्चा करने के लिए 17 अप्रैल को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है।

बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी और पीएम स्वनिधि योजनाओं सहित वित्तीय समावेश से जुड़ी योजनाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 1.29 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है। यह सालाना आधार पर 31.3 प्रतिशत की वृद्धि है।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में सुधार आया है। शुद्ध लाभ में रिकॉर्ड वृद्धि, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और पर्याप्त पूंजी बफर जैसे प्रमुख वित्तीय मापदंडों के मामले में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments