scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतराज्यों के कर हिस्से की अग्रिम किस्त के रूप में 47,541 करोड़ रुपये जारी करेगा वित्त मंत्रालय

राज्यों के कर हिस्से की अग्रिम किस्त के रूप में 47,541 करोड़ रुपये जारी करेगा वित्त मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार राज्यों को उनके कर के हिस्से की अग्रिम किस्त के रूप में बृहस्पतिवार को 47,541 करोड़ रुपये जारी करेगा। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त के रूप में 47,541 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है। यह किस्त जनवरी, 2022 के लिए नियमित हस्तांतरण के अतिरिक्त है, इसे भी आज ही जारी किया गया।’’

इसमें कहा गया कि राज्यों को कुल 95,082 करोड़ रुपये या जनवरी माह की पात्रता से करीब दोगुनी राशि प्राप्त होगी। इससे पहले, बीते वर्ष नवंबर में भी केंद्र ने राज्यों को कर हस्तांतरण की पहली अग्रिम किस्त जारी की थी जो 47,541 करोड़ रुपये थी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आज दूसरी अग्रिम किस्त जारी होने के साथ राज्यों को कर हस्तांतरण के तहत अतिरिक्त 90,082 करोड़ रुपये मिले हैं जो जनवरी 2022 तक जारी की जाने वाली राशि के अतिरिक्त है।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments