scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ करेंगी बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ करेंगी बैठक

पिछले हफ्ते जारी वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार इस तरह की आठ बैठकें 15 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच हो चुकी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पूर्व विचार-विमर्श के तहत राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ गुरुवार को बैठक करेंगी.

सूत्रों ने बताया कि बैठक 30 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी. पिछली बैठकों के विपरीत यह बैठक आमने-सामने की होगी.

वित्त मंत्री बजट तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न पक्षों के साथ बैठकें कर रही हैं. यह बैठक उसी कड़ी का हिस्सा है.

सीतारमण 2022-23 का बजट संभवत: एक फरवरी को पेश करेंगी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और सीतारमण का चौथा बजट होगा.

सीतारमण अबतक उद्योग, वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों, श्रमिक संगठनों, कृषि विशेषज्ञों और प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठकें कर चुकी हैं. इन बैठकों में आयकर स्लैब को तर्कसंगत बनाने, डिजिटल सेवाओं को बुनियादी ढांचा का दर्जा दिए जाने और हाइड्रोजन भंडारण को प्रोत्साहन देने जैसे सुझाव दिए गए हैं.

पिछले हफ्ते जारी वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार इस तरह की आठ बैठकें 15 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच हो चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: MSP को ज्यादा प्रभावी बनाने और शून्य बजट आधारित कृषि को बढ़ावा देने के लिए बनेगी समितिः PM मोदी


share & View comments