scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नगालैंड पहुंचीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नगालैंड पहुंचीं

Text Size:

कोहिमा, 13 नवंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को नगालैंड पहुंचीं।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उपमुख्यमंत्री टी आर जेलियांग और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने दीमापुर हवाई अड्डे पर सीतारमण का स्वागत किया।

केंद्रीय वित्त मंत्री का नगालैंड में स्वागत करते हुए रियो ने कहा, ‘‘हम अपनी विकासात्मक पहल और आर्थिक वृद्धि को और मजबूत करने में उनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन की आशा करते हैं। मैं नगालैंड में उनके सुखद प्रवास की कामना करता हूं।’’

सीतारमण राज्य में विकासात्मक गतिविधियों और प्रमुख केंद्रीय पहल की समीक्षा के लिए दीमापुर, किफिरे और कोहिमा का दौरा करेंगी।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय मंत्री की यह यात्रा केंद्रीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए है, खासकर नगालैंड के आकांक्षी जिले किफिरे में। साथ ही इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य के बीच विभिन्न विकास क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करना भी है।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments