scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशअर्थजगतउर्वरक संघ ने कोरोमंडल के शंकरसुब्रमण्यन को चेयरमैन नियुक्त किया

उर्वरक संघ ने कोरोमंडल के शंकरसुब्रमण्यन को चेयरमैन नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) भारतीय उर्वरक संघ (एफएआई) ने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस शंकरसुब्रमण्यन को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है।

एफएआई बोर्ड ने 31 अक्टूबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया और शंकरसुब्रमण्यन को सह-चेयरमैन के रूप में उनकी पिछली भूमिका से पदोन्नत किया।

एफएआई ने बयान में कहा कि हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सिबा प्रसाद मोहंती एकमात्र सह-चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगे। इससे पहले वह एक अन्य कार्यकारी के साथ यह पद साझा कर चुके हैं।

शंकरसुब्रमण्यन उर्वरक उद्योग, विशेष रूप से फॉस्फेटिक और पोटाशिक (पीएंडके) क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं। वह एफएआई के दक्षिणी क्षेत्र के चेयरमैन भी हैं।

देश की आत्मनिर्भरता पहल का ज़िक्र करते हुए शंकरसुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘एफएआई संसाधन दक्षता और संतुलित पोषण के माध्यम से नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए नीति निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रहा है।’’

वह शैलेश सी. मेहता का स्थान लेंगे।

वर्ष 1955 में स्थापित, एफएआई पूरे भारत में उर्वरक निर्माताओं, वितरकों, आयातकों, उपकरण निर्माताओं, अनुसंधान संस्थानों और इनपुट आपूर्तिकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments