नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) परिवहन सेवाएं देने वाली फेडरल एक्सप्रेस कॉरपोरेशन (फेडेएक्स) ने शुक्रवार को कहा कि वह अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत अबतक 10 लाख मध्याह्न भोजन की डिलीवरी पर्यावरण अनुकूल तरीके से की है।
कंपनी ने कहा कि इससे कार्बन उत्सर्जन कम होने के साथ संचालन लागत में भी कमी आई है।
इस सहयोग के तहत फेडएक्स ने सरकारी और सरकारी-सहायताप्राप्त स्कूलों में भोजन वितरण को आसान और पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया है।
कंपनी ने कहा कि इस वर्ष फेडएक्स ने चार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्रदान किए हैं। इनमें से दो वाहन महाराष्ट्र के पनवेल और दो दिल्ली में तैनात किए गए हैं। प्रत्येक वाहन सालाना लगभग 2.5 लाख मध्याह्न भोजन वितरित करने में सक्षम है।
बयान के अनुसार, अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ 2022 में शुरू हुए इस सहयोग से अब तक लगभग 10 लाख मध्याह्न भोजन बच्चों तक पहुंचाएं जा चुके हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से पारंपरिक ईंधन वाले वाहनों की तुलना में कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है और संचालन लागत में कमी आई है। केवल ईंधन बचत से 1.3 लाख से अधिक अतिरिक्त भोजन वितरित किए गए।
फेडएक्स इंडिया के उपाध्यक्ष सुवेन्दु चौधरी ने कहा कि इस पहल से बच्चों तक पौष्टिक भोजन पहुंचाने में मदद मिल रही है और यह भारत के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के मुख्य विपणन अधिकारी धनंजय गंजू ने बताया कि मध्याह्न भोजन सेवा में इलेक्ट्रिक वाहनों जैसी सतत परिवहन समाधानों को शामिल करके यह सहयोग न केवल
बच्चों की तात्कालिक पोषण आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि एक हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
भाषा
योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
