मुंबई, 24 मार्च (भाषा) निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने केंद्रीय बैंक की अनुषंगी रिजर्व बैंक इनोवेशन हब के साथ साझेदारी की है। यह भागीदारी स्वनारी टेकस्प्रिंट कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए है।
रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (आरबीआईएच) 18 से 22 अप्रैल तक स्वनारी टेकस्प्रिंट का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य देश में महिलाओं के स्वामित्व वाले उपक्रमों को स्मार्ट, सृजनात्मक और सतत समाधानों के जरिये आगे बढ़ाना है।
फेडरल बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि टेकस्प्रिंट विशेषरूप में वित्तीय प्रौद्योगिकी, वित्तीय सेवा प्रदाताओं, नवोन्मेषकों को जोड़ने का काम करेगा।
निजी बैंक की कार्यकारी निदेशक शालिनी वारियर ने कहा, ‘‘हम स्वनारी पर रिजर्व बैंक इनोवेशन हब के साथ साझेदारी से खुश हैं। यह हमारा दृढ़ विश्वास है कि महिलाओं के अधिक वित्तीय समावेशन से हमें 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’
भाषा रिया रिया अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.