scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबाजार खोने के डर से विदेशी कंपनियों ने स्वदेशी बैटरी नवाचार पर हमला किया: ओला इलेक्ट्रिक

बाजार खोने के डर से विदेशी कंपनियों ने स्वदेशी बैटरी नवाचार पर हमला किया: ओला इलेक्ट्रिक

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने रविवार को आरोप लगाया कि बाजार अवसर खोने के डर से विदेशी प्रतिद्वंदियों ने उसके स्वदेशी बैटरी नवाचार ‘4680 भारत सेल’ पर हमला किया।

ओला इलेक्ट्रिक ने दक्षिण कोरिया की एलजी एनर्जी सॉल्यूशन से तकनीक चुराने की खबरों का खंडन किया।

दक्षिण कोरिया से आई खबरों में आरोप लगाया गया कि एलजी एनर्जी सॉल्यूशन के एक अनाम पूर्व कार्यकारी ने पाउच सेल तकनीक के आईपी ओला इलेक्ट्रिक को देने का प्रयास किया।

एलजी एनर्जी सॉल्यूशन के एक अधिकारी के हवाले से यह भी पुष्टि की गई कि कंपनी ने स्थिति को पहले ही भांप लिया और देश के अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया था।

ओला इलेक्ट्रिक ने रिपोर्ट को ”भ्रामक और पूरी तरह से निराधार” बताते हुए कहा, ”पुरानी पाउच सेल तकनीक, जिसके बारे में रिपोर्ट में दावा किया गया कि वह लीक हो गई है, ओला इलेक्ट्रिक के लिए शोध या व्यावसायिक रुचि का क्षेत्र भी नहीं है। हमारा ‘4680 भारत सेल’ बेलनाकार आकार में सबसे उन्नत ड्राई इलेक्ट्रोड तकनीक पर आधारित है और मीडिया लीक में बताए गए पाउच सेल से बेहतर है।”

`रिपोर्ट के समय पर सवाल उठाते हुए कंपनी ने कहा कि ओला का 4680 भारत सेल व्यावसायिक उत्पादन में प्रवेश कर चुका है, और वह घरेलू बाजार में प्रमुख कोरियाई कंपनियों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा कर रही है।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने बयान में कहा, ”बाजार अवसरों को खोने के डर से विदेशी प्रतिद्वंद्वी एक स्वदेशी बैटरी नवाचार पर हमला कर रहे हैं।”

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि कंपनी 4680 भारत सेल के उत्पादन का विस्तार कर रही है और अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण बुनियादी ढाँचे में भारी निवेश कर रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments