scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएफएओ ने 15,000 श्रीलंकाई परिवारों को दी 14 लाख डॉलर की नकद सहायता

एफएओ ने 15,000 श्रीलंकाई परिवारों को दी 14 लाख डॉलर की नकद सहायता

Text Size:

कोलंबो, 19 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच करीब 15,000 कमजोर परिवारों को खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) से 14 लाख डॉलर से अधिक की नकद राशि प्राप्त हुई है। संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी ने सोमवार को कहा कि द्वीपीय राष्ट्र-श्रीलंका में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं की कमी को दूर करने के लिए यह सहायता दी गई है।

यह एफएओ द्वारा 47,609 से अधिक परिवारों को लगभग 2,300 टन से अधिक उर्वरक दिए जाने के अतिरिक्त मदद है।

एफएओ ने सोमवार को कहा गया है, “श्रीलंका एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और स्थिति राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल से और बिगड़ गई है। श्रीलंका की लगभग 40 प्रतिशत आबादी आय के प्राथमिक स्रोत के रूप में कृषि पर निर्भर है।

पिछले जून में डब्ल्यूएफपी के साथ संयुक्त रूप से किए गए एफएओ के फसल और खाद्य सुरक्षा आकलन से पता चला है कि वर्ष 2022 में श्रीलंका में मानवीय जरूरतों में तेजी से वृद्धि जारी रही। जून तक चार में से एक व्यक्ति खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहा था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments