नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) जनरल अटलांटिक सिंगापुर और फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स संपत्ति प्रबंधन कंपनी आईआईएफएल वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट में अपनी हिस्सेदारी को घटाने पर विचार कर रही हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आईआईएफएल के शेयर के मौजूदा मूल्य पर 40 प्रतिशत प्रीमियम की मांग कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि आईआईएफएल वेल्थ में फेयरफैक्स की एफआईएच मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के जरिये 13.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और वह शेयर बिक्री से बड़े लाभ की उम्मीद कर रही है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘दोनों ही कंपनियां ही 2,100 रुपये प्रति शेयर के ऊंचे प्रीमियम की उम्मीद कर रही हैं, क्योंकि निजी इक्विटी (पीई) कोष और उच्च संपदा वाले लोग (एचएनआई) इसमें विशेष रुचि दिखा रहे हैं। निजी इक्विटी कोष ‘द कैपिटल फंड’ भी आईआईएफएल वेल्थ में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जता सकता है।’’
दोनों निवेशक कितने इक्विटी शेयर की बिक्री करना चाह रहे हैं, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.