नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) सरकार के सार्वजनिक खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केट (जीईएम) में इस साल एक नई सुविधा जोड़ी जाएगी। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्पादों की खरीद के लिए निविदा जारी किए जा सकेंगे।
इस सुविधा…वैश्विक निविदा पूछताछ… से बोली लगाने की प्रक्रिया ज्यादा प्रतिस्पर्धी होगी।
यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत धीरे-धीरे मुक्त व्यापार समझौतों के तहत अपनी सरकारी खरीद का बाजार विदेशी कंपनियों के लिए खोल रहा है।
भारत ने संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन के साथ हुए व्यापार समझौतों में इसकी अनुमति दी है।
यह कदम अंतरराष्ट्रीय विक्रेताओं से खरीदारी को सुगम बनाएगा, जिससे मंत्रालयों और विभागों को वस्तुओं तथा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच प्राप्त होगी।
जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मिहिर कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम यह वैश्विक निविदा पूछताछ सुविधा जोड़ रहे हैं क्योंकि इस समय कई व्यापारिक वार्ताएं हो रही हैं और यह सुविधा उनकी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।’
भाषा
योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.