scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतफेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने 10,000 नौकरियां और खत्म कीं

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने 10,000 नौकरियां और खत्म कीं

Text Size:

न्यूयॉर्क, 14 मार्च (भाषा) फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 10,000 नौकरियां और घटा रही है और व्यय में कटौती करते हुए वह 5,000 रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह अपने नियोक्ता टीम का आकार घटाएगी और अपने प्रौद्योगिकी समूह में अप्रैल के अंत में और लोगों को नौकरी से निकालेगी। उसके बाद मई के अंत में व्यापारिक समूह में से लोगों को नौकरी से निकालेगी।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “यह मुश्किल रहेगा लेकिन और कोई रास्ता नहीं है।”

उन्होंने कहा, “इसका मतलब हमारी सफलता का हिस्सा रहे प्रतिभाशाली और जुनूनी सहयोगियों को अलविदा कहना होगा।”

कंपनी ने मेटावर्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई अरब डॉलर का निवेश किया है।

इसने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में गिरावट और टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होकर चौथी तिमाही में कम लाभ और राजस्व दर्ज किया था।

कंपनी ने नवंबर में 11,000 नौकरियां खत्म करने की घोषणा की थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments