scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशअर्थजगतफैब इंडिया की आईपीओ के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

फैब इंडिया की आईपीओ के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) लाइफस्टाइल उत्पादों से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया की आरंभिक सावर्जनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके लिए कंपनी ने शनिवार को बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के लिए पेश मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक इस पेशकश में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा फैब इंडिया 2,50,50,543 पुराने शेयरों की बिक्री की पेशकश भी करेगी।

बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फैब इंडिया को इस आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है।

कंपनी के प्रवर्तकों की सात लाख शेयर कंपनी के कारोबार से करीब से जुड़े कलाकारों एवं किसानों को भेंट करने की भी योजना है।

आईपीओ संबंधी मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि कंपनी या उसकी अनुषंगी से जुड़े कुछ किसानों और कलाकरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए फैब इंडिया के दो प्रवर्तक बिमल नंदा बिसेल और मधुकर खेड़ा उन्हें क्रमश: 4,00,000 शेयर और 3,75,080 शेयर देना चाहते हैं।

भाषा मानसी प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments