scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएक्स्ट्रिया को अगले तीन से पांच साल में भारत से 10 करोड़ डॉलर के कारोबार की उम्मीद

एक्स्ट्रिया को अगले तीन से पांच साल में भारत से 10 करोड़ डॉलर के कारोबार की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एक्स्ट्रिया को उम्मीद है कि अगले तीन से पांच साल में भारत में उसका राजस्व कई गुना बढ़कर 10 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा घरेलू कंपनियां आधुनिक प्रौद्योगिक उपकरणों का चयन कर रहे हैं, जिससे यहां उसका कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।

एक्स्ट्रिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जसविंदर चड्ढ़ा ने कहा, ‘‘कंपनी अगले दो-तीन साल में भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुना करेगी।’’

चड्ढ़ा ने कहा, ‘‘वर्तमान में, भारत और चीन दोनों ही सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से हैं। मेरा मानना है कि अगले तीन से पांच साल में भारत में हमारा कारोबार पांच से 10 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में डिजिटलीकरण और वाणिज्यिक परिचालन के लिए डेटा विश्लेषण और क्लाउड सॉफ्टवेयर की बहुत अधिक मांग है।

उन्होंने कहा कि भारत उसके वैश्विक कारोबार में लगभग पांच प्रतिशत का योगदान देता है।’’

इस महीने के शुरुआत में एक्स्ट्रिया ने बेंगलुरु में एक नया विकास केंद्र खोला है, जो वैश्विक स्तर पर उसका तीसरा केंद्र है। अन्य दो विकास केंद्र दिल्ली-एनसीआर और न्यू जर्सी में स्थित हैं।

कंपनी की 500-500 कर्मचारियों के साथ हैदराबाद और पुणे में दो नये केंद्र खोलने की योजना है।

चड्ढ़ा ने कहा, ‘‘कारोबार की दृष्टि से भारत का हिस्सा प्रतिशत में काफी कम है। यह शायद पांच प्रतिशत से कम है लेकिन कार्यबल के लिहाज से देखा जाए, तो हमारे 80 प्रतिशत कर्मचारी भारत में हैं।’’

भाषा रिया अजय रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments