scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतफरवरी के पहले सप्ताह में निर्यात 28.51 प्रतिशत बढ़कर 8.67 अरब डॉलर रहा

फरवरी के पहले सप्ताह में निर्यात 28.51 प्रतिशत बढ़कर 8.67 अरब डॉलर रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात फरवरी के पहले सप्ताह (एक से सात फरवरी) में 28.51 प्रतिशत बढ़कर 8.67 अरब डॉलर रहा।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 8.67 अरब डॉलर प्रति सप्ताह इस साल औसत साप्ताहिक दर 7.0 अरब डॉलर से लगभग 20 प्रतिशत अधिक है।

जनवरी में देश का निर्यात 23.69 प्रतिशत बढ़कर 34.06 अरब डॉलर रहा था।

संचयी रूप से चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-जनवरी के दौरान निर्यात 46.53 प्रतिशत बढ़कर 335.44 अरब डॉलर रहा। यह पिछले साल इसी अवधि में 228.9 अरब डॉलर था।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments