scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतइंदौर सेज से निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 9,481 करोड़ रुपये पर

इंदौर सेज से निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 9,481 करोड़ रुपये पर

Text Size:

इंदौर, 20 जनवरी (भाषा) चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के निर्यात में करीब 7.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 9,481.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इस बहुउत्पादीय सेज से 8,835 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के बीच इंदौर सेज से 9,481.13 करोड़ रुपये के निर्यात में अहम भागीदारी दवाओं, खासकर जीवनरक्षक औषधियों की रही।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इंदौर सेज में फार्मा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 60 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 20 इकाइयां अकेले फार्मा क्षेत्र की हैं।

यह सेज हालांकि इंदौर के पास धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित है। लेकिन 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैली इस जगह को आधिकारिक तौर पर ‘इंदौर सेज’ के नाम से ही जाना जाता है।

भाषा हर्ष अर्पणा अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments