नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने सरकार को बीते वित्त वर्ष 2024-25 के शुद्ध लाभ में से 325 करोड़ रुपये अंतरित किये हैं।
एक्जिम बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि भारतीय निर्यात आयात बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शुद्ध लाभ के तहत 325 करोड़ रुपये अंतरित किये जाने की रसीद सौंपी।
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 3,243 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, जो भारत के व्यापार और निवेश तथा साझेदार देशों की विकासात्मक प्राथमिकताओं को समर्थन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एक्जिम बैंक सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला देश का राष्ट्रीय निर्यात वित्त संस्थान है। बैंक भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं निवेश के वित्तपोषण, उसे सुगम बनाने और बढ़ावा देने का काम करता है तथा भारतीय उद्यमों की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने में योगदान देता है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.