scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएक्साइड ने लेड-एसिड, लिथियम-आयन बैटरियों पर ध्यान देते हुए वृद्धि पथ तैयार किया

एक्साइड ने लेड-एसिड, लिथियम-आयन बैटरियों पर ध्यान देते हुए वृद्धि पथ तैयार किया

Text Size:

कोलकाता, 26 जुलाई (भाषा) एक्साइड इंडस्ट्रीज ने शनिवार को कहा कि वह अपने पारंपरिक लेड-एसिड बैटरी व्यवसाय और अगली पीढ़ी के लिथियम-आयन खंड पर ध्यान देकर ऊर्जा भंडारण के भविष्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

कंपनी की 78वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में एक्साइड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्रीधर गोरथी ने कहा, “व्यापक आर्थिक चुनौतियों और सभी क्षेत्रों में पूंजीगत व्यय में मंदी के बावजूद, आपकी कंपनी ने मजबूती दिखाई है और नवाचार, परिचालन उत्कृष्टता और टिकाऊ वृद्धि के नए क्षितिज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (ईईएसएल) के तहत लिथियम-आयन सेल निर्माण सुविधा में व्यावसायिक उत्पादन चालू वित्त वर्ष के दौरान शुरू होने की उम्मीद है।

गोरथी ने कहा, “एक्साइड भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार है।”

उन्होंने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और कम आयात शुल्क जैसी नीतिगत अनुकूल परिस्थितियों का हवाला दिया, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की स्वीकार्यता और बैटरी भंडारण की मांग में तेजी आ रही है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अविक रॉय ने अपने संबोधन में पिछले वित्त वर्ष को ‘लचीलेपन और रणनीतिक प्रगति’ का वर्ष बताया, जिसके दौरान कंपनी ने खुदरा व्यापार और अंतरराष्ट्रीय खंड के साथ ‘वन-एक्साइड’ परिचालन मॉडल में बदलाव किया।

रॉय ने कहा, “यह बदलाव चपलता, जवाबदेही और रणनीतिक स्पष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे लगभग 70 प्रतिशत व्यावसायिक क्षेत्रों ने दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments