scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएस्सार ने ब्रिटेन की स्टैनलो रिफाइनरी से रिकॉर्ड ईंधन बिक्री दर्ज की

एस्सार ने ब्रिटेन की स्टैनलो रिफाइनरी से रिकॉर्ड ईंधन बिक्री दर्ज की

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन (ईईटी) ने 2025 में ब्रिटेन के उत्तर-पश्चिम में स्थित स्टैनलो रिफाइनरी से घरेलू ईंधन की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जो इस रिफाइनरी के अधिग्रहण के बाद का सबसे मजबूत प्रदर्शन है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि संचालन क्षमता में सालाना आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई और स्टैनलो रिफाइनरी से भेजे जाने वाले तेल की मात्रा ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इस वृद्धि को ब्रिटेन में मजबूत मांग से समर्थन मिला।

इसके अलावा ईंधन की खुदरा बिक्री और विमान ईंधन व्यवसाय ने भी तेजी दिखाई। विमानन क्षेत्र में में कंपनी ने सीधे 10 प्रमुख ब्रिटिश हवाई अड्डों को ईंधन आपूर्ति करना शुरू किया।

बयान के मुताबिक, वर्ष 2025 में रिफाइनरी की मरम्मत एवं रखरखाव का 10 करोड़ डॉलर का काम पूरा हुआ जिससे इसकी क्षमता आठ प्रतिशत बढ़ गई। इस दौरान ब्रिटेन का पहला हाइड्रोजन-सक्षम फर्नेस भी रिफाइनरी में लगाया गया।

ईईटी फ्यूल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक माहेश्वरी ने कहा, “यह रिकॉर्ड वर्ष हमारी टीम की मेहनत का परिणाम है, जिसने बड़े मरम्मत कार्य और अब तक की सबसे अच्छी घरेलू बिक्री सुनिश्चित की।”

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments