नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) एस्सार ग्रीन मोबिलिटी को अगले तीन साल में एक अरब डॉलर (लगभग 8,850 करोड़ रुपये) का कारोबार हासिल होने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कंपनी भारी मालवाहक ट्रकों के डीकार्बोनाइजेशन (कार्बन उत्सर्जन में कटौती) की रणनीति के तहत अपने हरित ट्रकिंग व्यवसाय का विस्तार कर रही है।
एस्सार ग्रुप की हरित परिवहन कंपनी स्वच्छ ईंधन वाली लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) और बिजली से संचालित वाणिज्यिक वाहनों का बेड़ा भी संचालित करती है।
एस्सार ग्रीन मोबिलिटी के निदेशक मंडल के सदस्य बी.सी. त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में बताया, ‘एस्सार में हम सड़क परिवहन के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर काम कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य भारी-भरकम ट्रकों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। ये वाहन देश के कुल कच्चे तेल की खपत का लगभग 40-45 प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल करते हैं, जिसे डीजल में बदला जाता है और इसका उपयोग मुख्य रूप से इस्पात, सीमेंट, लौह अयस्क और अन्य सामान के परिवहन के लिए किया जाता है।’
त्रिपाठी ने बताया कि अगले तीन वर्षों में कंपनी का लक्ष्य 10,000 ट्रक का एक प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जो एक अरब डॉलर का कारोबार बन सकता है।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.