scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशअर्थजगतईएसआईसी ने जून में 19.37 लाख नए सदस्य जोड़े

ईएसआईसी ने जून में 19.37 लाख नए सदस्य जोड़े

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जून में 19.37 लाख नए सदस्य जोड़े। बृहस्पतिवार को जारी नवीनतम पेरोल आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ जून, 2025 में 34,762 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई।’’

ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि जून में 19.37 लाख नए कर्मचारी जुड़े। इनमें से 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के 9.58 लाख लोग हैं जो कुल पंजीकरण का 49.50 प्रतिशत हैं।

आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 4.13 लाख रहा। इसके अलावा कुल 87 ट्रांसजेंडर कर्मचारी भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत थे।

इसमें कहा गया कि पेरोल आंकड़े अस्थायी हैं क्योंकि आंकड़े तैयार करना एक सतत प्रक्रिया है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments