scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशअर्थजगतईएसआईसी ने नवंबर में 16.07 लाख नए सदस्य जोड़े

ईएसआईसी ने नवंबर में 16.07 लाख नए सदस्य जोड़े

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने नवंबर में ईएसआई योजना के तहत 16.07 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा। यह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में लगभग एक प्रतिशत अधिक है।

श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। ईएसआईसी ने नवंबर 2023 में 15.92 लाख नए सदस्य जोड़े थे।

बयान के अनुसार नवंबर 2023 की तुलना में शुद्ध पंजीकरण में 0.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों (नियमित वेतनमान पर रखे जाने वाले कर्मचारियों के आंकड़े) से पता चलता है कि नवंबर 2024 में 16.07 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं।

नवंबर 2024 में ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में 20,212 नए प्रतिष्ठान लाए गए हैं, जिससे अधिक श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

बयान में कहा गया है कि समीक्षाधीन महीने में जोड़े गए कुल 16.07 लाख कर्मचारियों में से 7.57 लाख कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं। यह आंकड़ा कुल पंजीकरण का लगभग 47.11 प्रतिशत है।

पेरोल डेटा के स्त्री-पुरूष आधार पर विश्लेषण से पता चलता है कि नवंबर 2024 में शुद्ध रूप से 3.28 लाख महिला सदस्य ईएसआईसी की योजना से जुड़े।

बयान के अनुसार, नवंबर 2024 में ईएसआई योजना के तहत कुल 44 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को भी पंजीकृत किया गया है, जो समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।

बयान के अनुसार ‘पेरोल’ आंकड़े अस्थायी है, क्योंकि आंकड़ों का संग्रह एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments