नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) कृषि एवं निर्माण उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से ट्रैक्टर की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका कृषि मशीनरी व्यवसाय प्रभाग एक मई, 2025 से कुबोटा ब्रांड के अलावा अपने अन्य ट्रैक्टरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी करेगा।
इसमें कहा गया कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल/ संस्करण और भौगोलिक क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग होगी।
हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अधिक ब्योरा नहीं दिया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होने जा रही है।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.