scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में इक्विटास एसएफबी का कुल अग्रिम 15 प्रतिशत बढ़कर 20,648 करोड़ रुपये पर

बीते वित्त वर्ष में इक्विटास एसएफबी का कुल अग्रिम 15 प्रतिशत बढ़कर 20,648 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) का कुल अग्रिम या ऋण बीते वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 20,648 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक का सकल ऋण 17,925 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसकी कुल जमा 16 प्रतिशत बढ़कर 18,951 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 16,392 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष के दौरान बैंक की थोक जमा 59 प्रतिशत घटकर 2,002 करोड़ रुपये रह गई। खुदरा मियादी जमा 21 प्रतिशत बढ़कर 7,093 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बैंक की चालू खाता और बचत खाता (कासा) जमा 76 प्रतिशत बढ़कर 9,855 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5,614 करोड़ रुपये थी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments