scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतईपीएफओ ने जनवरी में 15.29 लाख सदस्य जोड़े

ईपीएफओ ने जनवरी में 15.29 लाख सदस्य जोड़े

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने जनवरी 2022 में शुद्ध आधार पर 15.29 लाख सदस्य जोड़े, जो दिसंबर 2021 के 12.60 लाख की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में रविवार को कहा, ‘‘ईपीएफओ के अनंतिम पेरोल आंकड़े आज, यानी 20 मार्च 2022 को जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक ईपीएफओ ने जनवरी 2022 में शुद्ध आधार पर 15.29 लाख ग्राहक जोड़े। मासिक आधार पर देखें तो दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 में 2.69 लाख सदस्य अधिक बनाए गए।’’

आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में कुल 12.60 लाख नए सदस्य जुड़े। बयान के अनुसार जनवरी में शुद्ध आधार पर जोड़े गए कुल 15.29 लाख सदस्यों में से लगभग 8.64 लाख नए सदस्यों को ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के सामाजिक सुरक्षा दायरे के तहत पंजीकृत किया गया है।

बयान में आगे बताया गया कि लगभग 6.65 लाख शुद्ध ग्राहक योजना से बाहर हो गए थे, लेकिन अंतिम निकासी का विकल्प चुनने के बजाय अपनी सदस्यता जारी रखते हुए ईपीएफओ में फिर से शामिल हो गए।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि पेरोल डेटा जुलाई 2021 से बाहर हुए सदस्यों की संख्या में गिरावट की प्रवृत्ति को भी दर्शाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments