नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के लोकसभा सदस्य राम कृपाल यादव ने शुक्रवार को राज्य में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से हस्तक्षेप करने की मांग की। उनका कहना था कि कमी की वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उर्वरक मंत्री को लिखे पत्र में यादव ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में किसानों को यूरिया की अपर्याप्त उपलब्धता की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, ‘मैं मंत्री से राज्य को उनकी मांगों के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में यूरिया की आपूर्ति करने का अनुरोध करता हूं।’
यादव ने कहा कि केवल पाटलिपुत्र में ही नहीं, बल्कि राज्य में हर जगह ऐसी कमी है।
वर्ष 2021-22 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान घरेलू उर्वरक उत्पादन 2.85 करोड़ टन तक पहुंच गया। कुल उर्वरक उत्पादन में से यूरिया उत्पादन 1.87 करोड़ टन, डाई अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) 30 लाख टन और जटिल उर्वरकों का उत्पादन 68 लाख टन था।
सरकार निर्माताओं/आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती कीमतों पर उर्वरक, यूरिया और विभिन्न ग्रेड के पीएण्डके (फॉस्फोरस और पोटाशियम) उर्वरक उपलब्ध करा रही है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.