scorecardresearch
Monday, 30 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएनकैश ने मझोली कंपनियों के लिए पेश किया ‘स्मार्ट डिजिटल’ भुगतान मंच

एनकैश ने मझोली कंपनियों के लिए पेश किया ‘स्मार्ट डिजिटल’ भुगतान मंच

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) व्यय प्रबंधन से जुड़ी कंपनी एनकैश ने स्टार्टअप और परंपरागत व्यवसायों से जुड़ी कंपनियों के लिए डिजिटल भुगतान मंच ओलंपस पेश किया है जो बैंक गतिविधियों के साथ लेन-देन के लेखाजोखा में भी मददगार साबित होगा।

एनकैश ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह स्मार्ट डिजिटल मंच नए एवं परंपरागत कारोबारों के लिए बैंक एवं लेन-देन गतिविधियों दोनों को एक ही जगह पर समाहित करने का काम करेगा। इससे कारोबारियों को अपने नकदी प्रवाह पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी।

बयान के मुताबिक, यह मंच भुगतान और संग्रह को सुव्यवस्थित करने के लिए किफायती लागत पर बेहतर अनुभव प्रदान करता है। एनकैश का दावा है कि ओलंपस के बीटा संस्करण का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों ने कुल लागत में लगभग 50 प्रतिशत की बचत होने की जानकारी दी है।

कंपनी के सह-संस्थापक हेमंत विश्नोई ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक योगदान देने वाले क्षेत्रों में से एक मझोले उद्यमों (एमएमई) को लगातार तकनीकी सशक्तिकरण की आवश्यकता है…ओलंपस से इन उद्यमों को प्रौद्योगिकी-आधारित सुविधा मुहैया कराने में मदद मिलेगी।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments