नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट ने अपने मौजूदा उधारों को पुनर्वित्त करने और ब्याज लागत बचाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया है।
एम्बेसी रीट ने शेयर बाजार को मंगलवार को दी सूचना में बताया कंपनी ने तीन साल की अवधि के लिए 7.21 प्रतिशत की ब्याज दर पर 2,000 करोड़ रुपये का ‘कूपन-बेयरिंग’ कर्ज जुटाया है।
एम्बेसी रीट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋत्विक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ यह लेनदेन एम्बेसी रीट के मजबूत बही-खाते को दर्शाता है। साथ ही भारत के वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र में अग्रणी ऋणदाता के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।….यह पुनर्वित्त हमें भविष्य के वृद्धि अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में लाता है।’’
एम्बेसी रीट के खंड में 4.03 करोड़ वर्ग फुट का पूर्ण परिचालन क्षेत्र शामिल है और इसमें विश्व की 272 अग्रणी कंपनियां कार्यरत हैं।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.