scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएम्बेसी डेवलपमेंट्स ने 1,600 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए संयुक्त विकास समझौते पर किए हस्ताक्षर किए

एम्बेसी डेवलपमेंट्स ने 1,600 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए संयुक्त विकास समझौते पर किए हस्ताक्षर किए

Text Size:

मुंबई, 23 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम्बेसी डेवलपमेंट्स लिमिटेड ने बेंगलुरु में 18 एकड़ की आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए एक भूस्वामी के साथ साझेदारी की है। इस परियोजना की राजस्व क्षमता करीब 1,600 करोड़ रुपये आंकी गई है।

एम्बेसी डेवलपमेंट्स लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 17.9 एकड़ भूमि के लिए संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना में करीब 16 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र होगा और इसमें लगभग 1,000 अपार्टमेंट होंगे।

कंपनी अगले वित्त वर्ष 2026-27 में इस परियोजना को पेश करेगी।

एम्बेसी डेवलपमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आदित्य विरवानी ने कहा,‘‘ व्हाइटफील्ड पर हम रणनीतिक रूप से ध्यान दे रहे हैं। मुख्य रूप से अंतिम उपयोगकर्ता द्वारा संचालित छोटे बाजार के रूप में इसने बेंगलुरु के पेशेवर कर्मचारियों की निरंतर मांग व मौजूदा बुनियादी ढांचे के विकास द्वारा समर्थित अधिक लचीलापन दिखाया है।’’

बेंगलुरु, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) पर रणनीतिक रूप से ध्यान देते हुए कंपनी ने चेन्नई, जोधपुर, वडोदरा, विजाग और इंदौर में भी उपस्थिति बढ़ाई है।

बेंगलुरु स्थित एम्बेसी ग्रुप की एम्बेसी डेवलपमेंट्स में करीब 43 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments