नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी एम्मार इंडिया मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करने के लिए गुरुग्राम में एक लक्जरी आवासीय परियोजना के निर्माण पर करीब 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एम्मार प्रॉपर्टीज की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया ने बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर-86 में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘सेरेनिटी हिल्स’ का शुभारंभ किया।
एम्मार इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण चक्रवर्ती ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम गुरुग्राम में एक नई आवासीय परियोजना का पहला चरण शुरू कर रहे हैं। हम सात टावर में 997 अपार्टमेंट बनाएंगे।’’
परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘भूमि लागत को छोड़कर कुल निवेश लगभग 1,600 करोड़ रुपये होगा।’’
उन्होंने कहा कि निवेश का वित्तपोषण मुख्यतः आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा।
चक्रवर्ती ने कहा कि निर्माण कार्य कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा और यह परियोजना पांच वर्षों में पूरी हो जाएगी।
सीईओ ने बताया कि इसकी कीमत कुल मिलाकर तीन करोड़ रुपये से 5.7 करोड़ रुपये प्रति अपार्टमेंट के बीच है।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
