नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) टेक्नोडोम समूह की इकाई एलिस्टा, जो उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण ब्रांड क्षेत्र में काम करती है, ने बुधवार को वॉटर प्यूरीफायर खंड में प्रवेश की घोषणा की। इस खंड में हाल के वर्षों में तेज़ वृद्धि देखी जा रही है।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इसने ‘अमृत’ और ‘शुद्ध’ – दो एल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर पेश किए हैं, जो लक्जरी और आधुनिक रसोई के पूरक हैं।
कंपनी का लक्ष्य महानगरों और दूसरी तथा तीसरी श्रेणी के शहरों में उभरते अवसरों को पूरा करना है।
एलिस्टा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार ने कहा, ‘‘अमृत और शुद्ध के साथ, हम एलिस्टा की यात्रा में एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं – एक ऐसा अध्याय जो स्वास्थ्य, विज्ञान और मानव-केंद्रित नवाचार को जोड़ता है। ये प्यूरीफायर इसी विश्वास को दर्शाते हैं, और भारतीय परिवारों की जीवनशैली के अनुरूप उन्नत हाइड्रेशन समाधान प्रदान करते हैं। हमें इन्हें भारत में, देश और दुनिया के लिए बनाने पर गर्व है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
